धामी ने इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी
28-Jul-2022 11:41 PM 6678
देहरादून 28 जुलाई(AGENCY) उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में नगर निगम, देहरादून एवं निजी सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान दून डिफेंस ड्रीमर्स लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौध आरोपण करने के साथ ही देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तथा सहस्त्रधारा रोड के लिए संचालित पांच नई इलेक्ट्रिक बसों को ङरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री धामी ने कहा कि 16 जुलाई को हरेला पर्व से 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हरिओम और दून डिफेंस ड्रीमर्स के युवा जिस ऊर्जा एवं उत्साह से भाग ले रहे हैं, उससे देहरादून को क्लीन सिटी एवं ग्रीन सिटी बनाने में इसी प्रकार की ऊर्जा एवं उत्साह काम आएगा। उन्होंने ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने विरासत में हमें शुद्ध पर्यावरण दिया है, इसी तरह आने वाली पीढ़ियों को भी शुद्ध वातावरण मिले। इसके लिए पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है। राज्य सरकार द्वारा इकोलॉजी और इकोनॉमी को संतुलित करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। विकास के साथ प्राकृतिक संतुलन बना रहे, इसके लिए पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयासों की जरूरत है। श्री धामी ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित पांच नई इलेक्ट्रिक बसों को इकोनामी और इकोलॉजी में संतुलन का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इन बसों के संचालन से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा होगी एवं क्लीन सिटी ग्रीन सिटी के संकल्प को आगे बढ़ाएगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को उसके रखरखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी को जन्मदिन, शादी एवं विशेष अवसरों पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए। हमारा प्रदेश हरियाली का प्रतीक है एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त को प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने का भी आग्रह किया। महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि हरेला पर्व के तहत चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा 100 वार्डों में वृक्षारोपण किया जायेगा एवं उनकी देखभाल भी की जायेगी। स्वच्छ एवं सुंदर दून के संकल्प के साथ देहरादून को प्लास्टिक मुक्त भी बनाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन रेडियो आरजे काव्या और आभार दून डिफेंस ड्रीमर्स के प्रतिनिधि दीपक चौहान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास, सविता कपूर, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, जिलाधिकारी सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, नगर आयुक्त मनुज गोयल, जिला वन संरक्षक नितिन मणि त्रिपाठी, पूर्व जिला वन संरक्षक चौधरी नरेंद्र सिंह, वृक्षमित्र डाक्टर त्रिलोक चन्द सोनी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^