03-Jun-2024 11:10 PM
4015
जयपुर, 03 जून (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने चार जून को देश में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
श्री जोशी ने लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले अपने बयान में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सभी सीटों पर जीत की परंपरा कामय रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की जनता ने श्री मोदी की नीतियों और नेतृत्व पर मोहर लगाई है। देश के हर कोने में चाहे बच्चा हो, गरीब हो, महिला हो, युवा हो, हर व्यक्ति यही कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। देश में इस प्रकार का वातावरण है कि सुदूर ढ़ाणी में भी जाकर कहो अबकी बार तो एक ही शब्द निकलता है चार सौ पार। भाजपा का नारा जन-जन का नारा बन गया।...////...