21-Jun-2025 11:07 PM
7152
सुल्तानगंज, 21 जून (संवाददाता) कांग्रेस नेता ललन कुमार ने आज आरोप लगाया कि राज्य अब लीडर नही डीलर के हाथो में है, जो राज्य की संपतियों सौदा कर रहे है।
श्री कुमार ने शनिवार को सुल्तानगंज महेशी महा दलित टोला में कांग्रेस की सामाजिक न्याय जन चौपाल के तहत संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा इस यात्रा का मकसद समाज को बराबरी कि ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि आज देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। बिहार में बलात्कार,मां, बहनों के हत्याएं भगदड, ट्रेन में हादसे ,सड़क पर दुर्घटनाएँ हो रही है। फिर भी कुछ लोग कहते है कि राज्य डबल इंजन कि सरकार सुरक्षित हाथो में है। ट्रेने बिक रही है , प्लेन बिक रहे है | देश कि संपत्तियों सस्ते दामों पर खास दोस्तों को दी जा रही हैं ।...////...