दीर्घकालिक लक्ष्य के साथ विकसित राजस्थान के विजन को ध्यान में रखकर तैयार किया बजट-दियाकुमारी
16-Jul-2024 10:09 PM 2197
जयपुर, 16 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा है कि हमने पहले बजट से ही दूरदर्शी सोच के साथ हर क्षेत्र के विकास का प्लान बनाया है और यह बजट विकसित राजस्थान के लिए है, जिसका जनता को पूरा लाभ मिलेगा। श्रीमती दिया कुमारी सदन में परिवर्तित बजट 2024-25 पर सामान्य वाद-विवाद का जवाब दे रही थी। उन्होंने कहा कि दीर्घकालीन लक्ष्यों को ध्यान में रखकर यह बजट तैयार किया गया है, जिसमें प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन के साथ ही विपक्ष के भी कई सदस्यों द्वारा बजट का खुले दिल से स्वागत किया गया है। लगभग 1.67 लाख सुझावों को शामिल कर बजट को समावेशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह जनता के लिए समर्पित है और सभी बजट घोषणाएं समय पर पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की जनता से किये वादे पूरे किये जा रहे हैं। राज्य सरकार ने दो माह की आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवधि के बावजूद प्रदेश में विकास की गति को कायम रखा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^