24-Sep-2024 08:35 PM
2099
नयी दिल्ली 24 सितंबर (संवाददाता) दिल्ली साकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि अंबेडकर स्टेडियम में 26 सितंबर से शुुरु होने वाली तीसरी दिल्ली प्रीमियर लीग के फुटबाल मैचों में किसी भी तरह अनुशासनहीनता बदर्शत नहीं की जायेगी।
आज यहां प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनुज ने बताया कि इस बार गत विजेता गढ़वाल हीरोज,उप विजेता रॉयल रेंजर्स, भारतीय वायुसेना, फ्रैंड्स यूनाइटेड,वाटिका एफसी, सुदेवा, दिल्ली एफसी, सीआईएसएफ, तरुण सांघा, नेशनल यूनाइटेड, और सीनियर डिवीजन से प्रोमोटेड हिंदुस्तान एफसी और यूनाइटेड भारत भाग लेने वाली टीमें हैं। मुकाबले डबल लेग आधार पर खेले जाएंगे। डीएसए के चेयरमैन विक्रमजीत ने बताया की मैचों के विधिवत आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।...////...