दीपक, निशांत क्वार्टरफाइनल में, सचिन हारे
09-May-2023 08:34 PM 7661
ताशकंद, 09 मई (संवाददाता) भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया और निशांत देव ने मंगलवार को विश्व चैंपियनशिप में अपनेे-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली, जबकि उनके हमवतन सचिन सिवाच हार का स्वाद चखकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये। दीपक ने 51 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में चीन के च्यामाओ झांग को 5-0 से हराया। निशांत (71 किग्रा) ने फिलिस्तीन के निदल फोक़ाहा को पहले ही मिनट में दो बार चित्त करके अंतिम-16 का मुकाबला जीता। दीपक और निशांत अब कांस्य पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं, लेकिन सचिन (54 किग्रा) कज़ाकस्तान के साबिरखान से 0-5 से हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये। च्यामाओ के खिलाफ खड़े दीपक ने शुरू से ही बाउट को अपने काबू में रखा। दीपक के पास अपने प्रतिद्वंदी के हमलों को आंकने की क्षमता थी और उन्होंने अपनी स्फूर्ति और सटीक मुक्कों के साथ पहले राउंड से ही अपना दबदबा कायम कर लिया। दूसरे राउंड की शुरुआत में दीपक रणनीतिक तौर पर रक्षात्मक हो गए लेकिन राउंड खत्म होने से पहले उन्होंने झांग को कुछ जोरदार वामहस्त मुक्के मारकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया। तीसरे राउंड में, झांग ने मुक्कों के संयोजन के साथ और अधिक आक्रामक होने की कोशिश की। दीपक को अपने बचाव के लिए काफी सक्रिय होना पड़ा, हालांकि भारतीय मुक्केबाज ने संयम के साथ मुकाबला किया और आराम से बाउट जीत ली। जीत के बाद दीपक ने कहा, “मेरी रणनीति मैच में अपने सबसे मजबूत हथियार का उपयोग करने की थी जो कि मेरा लेफ्ट हुक है। और मैच में सब कुछ हमारी योजना के अनुसार हुआ। मैंने बाउट के दौरान गति प्राप्त करने की कोशिश की और कुछ सटीक मुक्के मारने से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी को लुभाने की कोशिश भी की। मेरा ध्यान अब अगले मुकाबले पर है और मैं भारत के लिए पदक सुनिश्चित करने के की कोशिश करूंगा। इसके लिए मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा।” दीपक अब अपना अगला मुकाबला किर्गिस्तान के दियुशेबाएव नूरझिगित के खिलाफ खेलेंगे, जबकि निशांत का सामना क्यूबा के जॉर्ज क्यूलर से होगा। आज के आगामी मुकाबलों के दौरान आकाश सांगवान (67 किग्रा) अपने क्वार्टरफाइनल के लिये रिंग में उतरेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^