डीआरडीओ ने छोटी दूरी की वर्टिकल लॉन्च मिसाइल का लगातार दूसरा सफल परीक्षण किया
13-Sep-2024 03:40 PM 8998
नयी दिल्ली 13 सितंबर (संवाददाता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और नौसेना ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से छोटी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली वर्टिकल लांच मिसाइल का शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि उड़ान परीक्षण में कम ऊंचाई पर उड़ रहे उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य पर निशाना साधा गया और मिसाइल प्रणाली ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पता लगाकर उसे भेद दिया। इस परीक्षण का उद्देश्य प्रॉक्सिमिटी फ्यूज और सीकर सहित हथियार प्रणाली के कई अद्यतन तत्वों को मान्य करना था। सिस्टम के प्रदर्शन को आईटीआर चांदीपुर में तैनात रडार इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे विभिन्न उपकरणों द्वारा सावधानीपूर्वक ट्रैक और पुष्टि की गई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ और नौसेना की टीमों की सराहना करते हुए कहा है कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस मिसाइल से सशस्त्र सेनाओं की ताकत बढेगी। डीआरडीओ के अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. समीर वी. कामत ने भी इसमें शामिल वैज्ञानिकों की टीमों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि इस मिसाइल प्रणाली का गुरूवार को भी सफल परीक्षण किया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^