नहाने आये थे दो दोस्त, तीसरा दोस्त मौके पर पहुंचा तो डूबने का पता चला; एक की हाल ही में हुई थी सगाई
21-Aug-2021 01:17 PM 5927
तीसरे दोस्त ने 200 मीटर दूर स्थित क्रेशर मशीन संचालक से कहा कि उन दोनों के कपड़े व मोबाइल दोनों पड़े हैं। क्रेशर संचालक ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशने का प्रयास किया, लेकिन पांच घंटे तक शव नहीं मिले। शाम 6 बजे सीकर से आई SDRF टीम ने एक घंटे में दोनों शवों को खोज लिया। बताया जा रहा है युवक चार-पांच दिनों से खदान में नहाने जा रहे थे। दोनों अविवाहित थे। फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को दांतारामगढ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां कल सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। इकलौता बेटा था वीरेन्द्र, हाल ही हुई थी सगाई वीरेंद्र सिंह दांता में स्टूडियो का काम करता था। वह अपने घर में इकलौता बेटा था। हाल में उसकी सगाई भी हुई थी। वहीं राजेन्द्र बाज्यावास में गणेश मंदिर के पास प्रसाद व मिठाई की दुकान कर रखी थी। वहीं दूसरे मृतक राजेन्द्र के दो भाई व दो बहनें है। घटना के बाद दोनों घरों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पहले के हादसों से प्रशासन ने नहीं लिया कोई सबक सीकर जिले के नीमकाथाना और दांतारामगढ़ क्षेत्र में खाली पड़ी खदानों में पानी भरने और गहरे गड्ढे होने की वजह से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन फिर भी खनन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा इन गहरे गड्ढों में किसी प्रकार की कोई फेंसिंग भी नहीं करवाई जाती और यहां तक की कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया जाता है। accident..///..death-of-two-youths-due-to-drowning-in-mine-water-two-friends-had-come-to-the-bath-when-the-third-friend-rtwo-friends-had-come-to-bathe-when-the-third-friend-reached-the-spot-it-was-found-that-dro-312591
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^