ड्यूक के गोल ने ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण जीत दिलाई
26-Nov-2022 06:46 PM 8976
अल वाकराह, 26 नवंबर (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया ने माइकल ड्यूक के हेडर की बदौलत शनिवार को फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप-डी मुकाबले में ट्यूनीशिया को 1-0 से मात दी। ट्यूनीशिया ने विश्व कप में एशियाई और अफ्रीकी देशों के शानदार प्रदर्शन के चलन को जारी रखते हुए अल जनूब स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन ड्यूक का गोल मैच में निर्णायक साबित हुआ। ड्यूक ने 24वें मिनट में क्रेग गुडविन के क्रॉस का भरपूर फायदा उठाते हुए बॉल को हेडर से नेट में पहुंचाया। यह एकमात्र अवसर था जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्यूनीशिया के शानदार डिफेंस को भेद सके। ट्यूनीशिया ने दूसरे हाफ में आक्रामक रुख अपनाकर कई मौके बनाये लेकिन वह एक बार भी ऑस्ट्रेलियाई नेट तक नहीं पहुंच सके। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर आ गयी है, जबकि फ्रांस और डेनमार्क को आज एक-दूसरे से मुकाबला करना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^