ड्रीम टीम ने यूनियन को रौंदा, गौरव की तिकड़ी
27-Apr-2023 07:39 PM 4077
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (संवाददाता) गौरव नेगी की हैट्रिक से ड्रीम टीम एफसी ने गुरुवार को यूनियन एफसी को 10-1 से रौंदकर फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन लीग में पूरे अंक अर्जित किये। दिन के पहले मैच में करण सिंह रौतेला के दो शानदार गोलों से उत्तरांचल ने मुगल्स एफसी को 2-1 से परास्त किया। पराजित टीम का गोल आर्यन रौथान ने जमाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^