नयी दिल्ली, 03 जनवरी (AGENCY) 5वीं जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में, टॉस जीतकर और क्षेत्ररक्षण करने के बाद, डब्ल्यूसीएल अकादमी ने एमवी स्पोर्ट्स ग्राउंड, नोएडा में टीएनएम क्रिकेट अकादमी के खिलाफ खेलते हुए एक विकेट से जीत दर्ज की। समीर खान (28*) को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। रिदुरा बिदुरी (130) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने और मयंक मुडीला ने टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर जीता।...////...