डॉ मीनेश शाह चुने गए राष्ट्रीय सहकारी डेरी फेडरेशन के अध्यक्ष
06-Apr-2024 03:55 PM 1600
आनंद, 06 अप्रैल (संवाददाता) डेरी सहकारिता की शीर्ष संस्था नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीडीएफआई) ने सर्वसम्मति से डॉ मीनेष शाह को अपना अध्यक्ष चुना है। चुनाव निर्वाचन अधिकारी आनंद के जिलाधिकारी प्रवीण चौधरी की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। इससे पहले 4 अप्रैल, 2024 को हुई फेडरेशन की आम सभा की बैठक में आठ निदेशकों को चुना गया, जिसमें झारखण्ड दुग्ध महासंघ से डॉ मीनेश शाह, सिक्किम दुग्ध महासंघ से डॉ मंगत जीत राय, गुजरात दुग्ध महासंघ से श्री शामलभाई बी पटेल, हरियाणा दुग्ध महासंघ से श्री रणधीर सिंह, केरल दुग्ध महासंघ से श्री के एस मणि, कर्नाटक दुग्ध महासंघ से श्री बालचंद्र एल जाराकिहोली, पंजाब दुग्ध महासंघ से श्री नरिंदर सिंह शेरगिल और पश्चिमी असम दुग्ध महासंघ से श्री समीर कुमार परीदा शामिल हैं। इन चुने गए निदेशकों के अलावा एनडीडीबी के कार्यक्रारी निदेशक एस रघुपति को एनसीडीएफआई के बोर्ड पर निदेशक मनोनीत किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^