'द राजखोवा मर्डर्स - ए केस दैट शॉक्ड इंडिया' पर आधारित फिल्म द राजखोवा मर्डर्स बनायी जायेगी
30-Sep-2024 05:28 PM 6760
मुंबई, 30 सितंबर (संवाददाता) निलुप्तल गोहेन के बेस्टसेलिंग किताब 'द राजखोवा मर्डर्स - ए केस दैट शॉक्ड इंडिया' पर आधारित फिल्म ‘द राजखोवा मर्डर्स’ बनायी जायेगी।ऑलमाइटी मोशन पिक्चर एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म द राजखोवा मर्डर्स बनाने जा रहा है, जो लेखक निलुप्तल गोहेन के बेस्टसेलिंग किताब 'द राजखोवा मर्डर्स - ए केस दैट शॉक्ड इंडिया' पर आधारित है। यह फिल्म ड्रामा और सस्पेंस का भरपूर तड़का लगाएगी। इसकी कहानी भारतीय इतिहास की एक चौंकाने वाली और अभूतपूर्व घटना को दर्शाती है। एक जज को उसके अपराधों के लिए फांसी दिए जाने का पहला मामला है। ऑलमाइटी मोशन पिक्चर की संस्थापक प्रभलीन कौर ने कहा, हम लेखक दीपक किंगरानी के साथ मिलकर इस सच्ची कहानी पर आधारित एक रोमांचक, रोमांचक यात्रा करने के लिए रोमांचित हैं। यह एक ऐसी कहानी है जिसे यथासंभव सबसे मनोरंजक तरीके से बताया जाना चाहिए।दीपक किंगरानी ने कहा, जब मैंने पहली बार इस कहानी को पढ़ा, तो मुझे इसकी पटकथा लिखने के लिए जो चीज आकर्षित कर रही थी, वह थी चौंकाने वाला विरोधाभास - एक न्यायाधीश, जिसका काम न्याय करना और अपराधियों को जेल में डालना है, उस पर अपने ही परिवार की हत्या के लिए आरोप लगाया जाता है, दोषी ठहराया जाता है और अंततः उसे फांसी पर लटका दिया जाता है। जबकि पुस्तक अपने अनूठे तरीके से कथा को प्रस्तुत करती है, निर्माताओं द्वारा मेरे सामने प्रस्तुत किए गए व्यापक शोध ने और भी चौंकाने वाले विवरण प्रकट किए, जिसने मुझे स्तब्ध कर दिया।निलुत्पल गोहेन ने कहा, 'द राजखोवा मर्डर्स - ए केस दैट शॉक्ड इंडिया पर फिल्म बनायी जा रही है। इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह एक ऐसी कहानी है जो बताई जाने लायक है। मुझे विश्वास है कि फिल्म 'द राजखोवा मर्डर्स' निश्चित रूप से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^