चुनाव पंजाब का भविष्य तय करेगा: मोदी
17-Feb-2022 04:59 PM 1661
अबोहर 17 फरवरी (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए लोगों विशेष कर नौजवानों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में राज्य की शक्ल सूरत बदलने के लिये गर्व से वोट करने जायें क्योंकि यह चुनाव प्रदेश का वर्तमान और भविष्य तय करेगा। श्री मोदी ने आज पंजाब के फाजिल्का में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण पंजाब को प्रतिबद्ध ,समर्पित राष्ट्रवादी और मजबूत डबल इंजन की सरकार की जरूरत है न कि ढुलमुल रवैये वाली। देश की एकता अखंडता और पंजाब की सुरक्षा को ऐसे हाथों में सुपुर्द नहीं किया जा सकता। राज्य को बार्डर स्टेट होने की वजह से कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि कुछ ताकतें प्रदेश को अस्थिर करना चाहती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया और कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण उद्योग धंधे पलायन कर रहे तथा निवेश लौट गया। आप भाजपा को पांच साल का मौका दें तो रेत माफिया से लेकर शराब माफिया की पंजाब से विदाई तय है। नयी सोच और नये विजन की सरकार के आने से निवेश तथा पलायन कर गये उद्योगों को वापस लाया जायेगा। यहां माफिया के डर से कोई नया उद्योग आने को तैयार नहीं । मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि मुझे पांच साल का मौका दिया गया तो माफिया का सफाया और नौजवानों का पंजाब छोड़कर बाहर जाना बंद हो जायेगा। इस हालत को केवल मोदी ही बदल सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक दूसरे को लड़ाती रहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिये बगैर कहा कि पूरे देश ने देखा कि उन्होंने अपने बयानों में किसका अपमान किया। पंजाब में कोई गांव ऐसा नहीं जहां यूपी तथा बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों। राज्य के विकास के हर क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों का हाथ रहा है। रविदास जयंती यहां भी मनायी लेकिन मैं कांग्रेस के इन नेताओं से पूछना चाहता हूं कि रविदास तो उत्तर प्रदेश के काशी में पैदा हुये थे और गुरू गोबिंद सिंह पटना साहिब में जन्मे थे तो क्या इन महान संतों और गुरूओं को आप दिलों से निकाल देंगे। यूपी बिहार के लोगों को पंजाब में न घुसने देने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सोच के लोगों को पंजाब में राज करने का अधिकार नहीं। विपक्ष सत्ता में आने के लिये कुछ भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण सीमा के पार राज्य को अस्थिर करने के लिये नापाक नजरें गढ़ी हुई हैं। कांग्रेस ने किसान के साथ भी धोखा किया। स्वामीनाथन कमीशन की फाइल पर बैठ गये और झूठ पर झूठ बोलते रहे। जब भाजपा नीत सरकार ने केन्द्र में बागडोर संभाली तो हमने कमीशन की सिफारिशें लागू करने का काम किया। जब तक राज्य से रेत तथा शराब माफिया का सफाया नहीं होता तब तक हालात बदलने वाले नहीं। किसानों को नये विजन ,नयी सोच ,बेहतर फसल ,लागत के कम दाम और बीज से बाजार तक की नयी व्यवस्था की जा रही है। जल जीवन मिशन हमने शुरू किया और किसान की जेबों में पैसा सीधे डाला जा रहा है। श्री मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज कसते हुये कहा कि पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के रूप में नया पार्टनर इन क्राइम मिला है। नित नया झूठ और वादे पंजाब आकर बोल रहा है। दिल्ली में तो स्कूल कालेजों के समीप शराब की दुकानें खोल दी और पंजाब आकर नशा मुक्त करने का ढाेंग रच रहा है। दिल्ली में पंजाबियों तथा सिखों को अपमानित किया जाता है। ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुये हैं। सत्ता के लिये अलगाववादियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं ये। इनका एजेंडा दुश्मनों तथा पाक एजेंडा से अलग नहीं । बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का दायरा बढ़ाये जाने पर आवाज उठाते हैं। अराजकता और अलगाव के नशे में डूबे इन लोगों को सत्ता में नहीं आने देना। संबोधन को विराम देने से पहले उन्होंने मंच पर बैठे भाजपा के उम्मीदवारों को बुलाकर पंजाब के विकास और युवाओं के उज्ज्ज्वल भविष्य के लिये भाजपा तथा राजग उम्मीदवारों को जिताने की लोगों से अपील की। हर पंजाबी और हर कार्यकर्ता को भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार के लिये वोट डालने और पंजाब के सपनों को पूरा करने में कोई कसर न छोडने को कहा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^