26-Oct-2023 11:51 PM
2645
झुंझुनूं, 26 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे मामलों को केवल राजनीतिक चश्मे और सियासी तौर पर नहीं देखना चाहिए।
डॉ. पूनियां ने गुरुवार को यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कि भले ही कांग्रेस इसका सियासी अर्थ निकाले लेकिन सत्यता यही है कि उन्हीं के लोगों ने, उन्हीं की सरकार की संस्थाओं के लोगों ने स्वीकार किया कि पेपर लीक में अनियमितता हुई है, यह जो कार्रवाई है यह प्रक्रिया की कार्रवाई है।
उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के पास इस मामले में बचाव का कोई उपाय नहीं है, क्योंकि चुनाव है और चुनाव में पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा है।"
उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार आएगी तो पेपर लीक पर पूरे तरीके से लगाम भी लगाएंगे और इस पेपर लीक में जो दोषी लोग हैं उनको बेनकाब करेंगे, क्योंकि पेपर लीक राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा कलंक है और चुनाव में पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा है।
उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक सहित विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों को लेकर और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा ने जयपुर से लेकर प्रदेशभर में बड़े व्यापक स्तर पर आंदोलन किये, विधानसभा में भी मुखरता से आवाज उठाई और राज्य की कांग्रेस सरकार को बार-बार चेताया।
उन्होंने कहा " युवाओं, किसानों सहित जनहित के तमाम मुद्दों पर भाजपा द्वारा किए गए आंदोलनों के दौरान सात बार मैं जेल गया, कांग्रेस सरकार के तानाशाही रवैये के कारण दो बार मुझे चोटिल होना पड़ा।"
पार्टी के भारतीय जनता युवा मोर्चा से लेकर पार्टी के सभी मोर्चों ने बहुत मजबूती से पेपर लीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन खड़े किए।...////...