03-May-2024 04:11 PM
3392
कोल्हापुर, 03 मई (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महायुति नेताओं और गठबंधन सहयोगियों के पदाधिकारियों को सतर्क रहने तथा चुनाव खत्म होने तक कोई कसर नहीं छोड़ने का सुझाव दिया।
पड़ोसी राज्य कर्नाटक के हुक्केरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे श्री शाह कुछ घंटों के लिए यहां रुके तथा चुनाव अभियान का जायजा लेने के लिए कोल्हापुर और हटकनंगले लोकसभा क्षेत्रों के महायुति उम्मीदवारों, नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में शिवसेना (शिंदे) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवार संजय मांडलिक और धैर्यशील माने के अलावा सांसद धनंजय महाडिक, समरजीत घाटगे और अन्य भी मौजूद थे।
बाद में श्री शाह ने श्री महालक्ष्मी मंदिर का दौरा किया, पूजा-अर्चना की और हुक्केरी के लिए रवाना हो गये, जहां से वह प्रवास के लिए फिर यहीं लौटेंगे।...////...