चिन्मय ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों का सीएसईईटी का परिणाम रहा शतप्रतिशत
18-Jul-2025 08:42 PM 8921
जयपुर 18 जुलाई (संवाददाता) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा आयोजित कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) जुलाई 2025 के घोषित परिणाम में जयपुर के प्रतिष्ठित संस्थान ‘चिन्मय ट्यूटोरियल्स’ के सभी विद्यार्थियों का शत प्रतिशत परिणाम दर्ज किया हैं। संस्थान के निदेशक चिन्मय जैन ने शुक्रवार को बताया कि परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऊंचे अंक प्राप्त किए। इसमें दक्ष जैन ने 200 में से 181 अंक, प्रिया जेठलानी ने 174 और दीक्षा गौड़ ने 200 में से 169 अंक अर्जित कर सफलता का परचम लहराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^