छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण
20-Feb-2022 09:14 PM 2268
चंडीगढ़ ,20 फरवरी (AGENCY) पंजाब विधानसभा के लिये आज हुये मतदान के दौरान कहीं कहीं छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया । जालंधर जिले में भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने सामने आ डटे लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा लिया गया । दीनानगर सीट पर रामनगर में कांग्रेसी सरपंच की ओर से कुछ बाहरी लोगों को लाये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये जिस कारण मतदान रूका रहा । बठिंडा शहरी सीट पर अकाली दल तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और कांग्रेसी नेता ने फायरिंग की तथा अकाली नेता की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भदौड़ में मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी चुनाव मैदान में हैं । इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की गाड़ी के बोनट पर कुछ युवक चढ़ गये । आप उम्मीदवार का कहना है कि उस पर हमला करने की कोशिश की गई । यदि गाड़ी में इंटरलाक न होता तो वे कुछ भी कर सकते थे । उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये कांग्रेस के कार्यकर्ता थे । कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^