छह लोगों को ले जा रहा विमान न्यूयॉर्क में दुर्घटनाग्रस्त
13-Apr-2025 04:16 PM 2523
वाशिंगटन, 13 अप्रैल (संवाददाता) अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में छह लोगों को लेकर जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया , “विमान मित्सुबिशी एमयू-2बी शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:15 बजे के आसपास न्यूयॉर्क के कोपेक के पास एक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान न्यूयॉर्क के हडसन में कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे के लिए जा रहा था। विमान में छह लोग सवार थे।” रॉयटर्स ने उन्हीं विमानन अधिकारियों और स्थानीय पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले सप्ताह अमेरिका में कम से कम कई हवाई दुर्घटनाएँ हुई हैं जिनमें लोग हताहत हुए हैं। न्यूयॉर्क के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोग मारे गए, और फ्लोरिडा में सेसना 310 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोग मारे गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^