12-May-2022 11:23 PM
1427
नयी दिल्ली, 12 मई (AGENCY) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को यहां कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि शिक्षक छात्रों की खुशहाली, भलाई, जीवन की गुणवत्ता, स्थिरता, सामाजिक परिवर्तन एवं उनके चहुमुंखी विकास बारे में जानकारी प्राप्त करें।
इंग्लैंड की संस्था क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स और भारतीय संस्था क्यूएस आई-गेज यहां आयोजित एक कॉन्क्लेव में भारत के सबसे खुशहाल शैक्षणिक संस्थानों की घोषणा की। देशभर के 33 से अधिक विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम पिछले साल दिसंबर में एसोचैम के सहयोग से शुरू हुआ था। सभी चयनित संस्थानों को "इंस्टीट्यूशंस ऑफ हैप्पीनेस (आईओएच)" शीर्षक के साथ सम्मानित किया गया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों को आईओएच प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा, 'यह काफी महत्वपूर्ण है कि शिक्षक छात्रों से उनके बारे में जानकारी लेते रहें, ताकि छात्रों की भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद मिल सकें।'
क्यूएस आई-गेज के सीईओ और निदेशक डॉ अश्विन फर्नांडीस ने कहा, 'शिक्षा प्रदान करने में गुणवत्ता और उत्कृष्टता का बहुत महत्व है, क्योंकि यह शिक्षार्थियों की क्षमताओं और काबिलियत को बढ़ाते हुए अविकसित और विकसित राष्ट्र की खाई को पाट सकेंगे। यह प्रत्येक हितधारक की भागीदारी के बिना संभव नहीं है।'
गौरतलब है कि देश के 100 से अधिक संस्थानों को 'इंस्टीट्यूट ऑफ हैप्पीनेस' का दर्जा दिया गया था, लेकिन उनमें से केवल 33 ही निर्धारित सीमाओं को प्राप्त कर सका। इनमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चितकारा विश्वविद्यालय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, गीताम विश्वविद्यालय, हिंदुस्तान विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय, जेएसएस अकादमी, मानव रचना समूह संस्थान, शिक्षा 'ओ' अनुसंधान विश्वविद्यालय, शूलिनी शामिल हैं। यूनिवर्सिटी, नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, वीईएलएस यूनिवर्सिटी सहित अन्य शामिल हैं।
इसके साथ ही भारती कॉलेज, गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, केईएस श्रॉफ, केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, केपीआर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को भी सम्मानित किया गया। वहीं, अदानी वर्ल्ड स्कूल, सीएस एकेडमी, ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, ग्रिफिन्स इंटरनेशनल स्कूल, मुकुंदपुरम पब्लिक स्कूल, एन एल डालमिया हाई स्कूल, एसएसवीएम इंस्टीट्यूशंस, ट्रायो वर्ल्ड एकेडमी को भी सम्मानित किया गया।...////...