चौतरफा बिकवाली के बीच प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट, इटरनल के शेयर में 10 प्रतिशत का उछाल
22-Jul-2025 05:30 PM 3674
मुंबई, 22 जुलाई (संवाददाता) घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती तेजी के बाद बिकवाली हावी हो गयी और सीमित कारोबार के बीच प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट दर्ज की गयी। हालांकि अच्छे तिमाही परिणाम के दम पर सेंसेक्स में शामिल इटरनल का शेयर 10 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ। सुबह के सत्र में पिछले कारोबारी दिवस की तेजी को बरकरार रखते हुये बीएसई का सेंसेक्स 327.09 अंक की तेजी के साथ 82,527.43 अंक पर खुला और 82,538.17 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गयी और दोपहर के करीब सेंसेक्स 82,110.63 अंक तक उतर गया था। अंत में यह 13.53 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की हल्की गिरावट में बंद हुआ। निफ्टी-50 भी 75.95 अंक की बढ़त में 25,166.65 अंक पर खुला और ऊपर 25,182 अंक को छूने के बाद 25,035.55 अंक तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 29.80 अंक यानी 0.12 फीसदी की नाम मात्र की गिरावट के साथ 25,060.90 अंक पर रहा। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने बताया कि फिलहाल निफ्टी पर दबाव बना रहेगा। यह नीचे 24,900 अंक और ऊपर 25,260 अंक के दायरे में रह सकता है। ऐप आधारित फूड डिलिवरी ब्रांड जोमैटो की प्रवर्तक कंपनी इटरनल का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ने से इसका शेयर आज जबरदस्त उछाल पर था। यह सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 10.56 प्रतिशत चढ़ा। टाइटन में भी 1.08 फीसदी की बढ़त रही। बैंकिंग में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी ने सेंसेक्स की गिरावट को लगभग नगण्य कर दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एलएंडटी के शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 2.04 प्रतिशत टूटे। अडानी पोर्ट्स के शेयर भी दो प्रतिशत की गिरावट में रहे। जियोजित इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण बाजार पर दबाव है। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों से मिले समर्थन के कारण बाजार की गिरावट सीमित रहेगी। छोटी और मझौली कंपनियों के सूचकांकों में भी गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.78 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.34 प्रतिशत टूट गया। सभी सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान में रहे। एनएसई में निफ्टी पीएसयू बैंक का सूचकांक 1.57 फीसदी, रियलिटी में 1.01 प्रतिशत और फार्मा में एक प्रतिशत की गिरावट रही। आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के अनुसार, निवेशक फिलहाल सतर्कता बरत रहे हैं। वे अमेरिका की तरफ से टैरिफ और अन्य वैश्विक कारकों पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। विदेशी बाजारों में मिश्रित रुख देखा गया। एशिया में जापान का निक्केई 0.11 प्रतिशत टूट गया। हांगकांग का हैंगसेंग 0.54 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था जबकि जर्मनी का डैक्स 0.82 फीसदी नीचे था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^