19-Jun-2025 07:18 PM
8455
काबुल, 19 जून (संवाददाता) अफगानिस्तान में पिछले चार वर्षाें के दौरान 50 लाख से अधिक लोग शरणार्थी का दर्जा त्याग कर वतन वापस लौटे हैं। अफगानिस्तान के शरणार्थी एवं प्रत्यावर्तन मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मुतालिब हक्कानी ने दी यह जानकारी दी है।
अफगानिस्तान के सरकारी रेडियो एवं टेलीविजन (आरटीए) ने बुधवार रात श्री हक्कानी के हवाले से कहा, “इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान द्वारा सत्ता संभालने के बाद से, 310,000 परिवार, जिनकी संख्या कुल सदस्य संख्या 2,848,000 है, पाकिस्तान, ईरान और तुर्की से अपने वतन अफगानिस्तान लौट आए हैं।...////...