चालू वित्त वर्ष में फ्रेशर एवं टेक से जुड़ी प्रतिभाओं की मांग में रहेगी तेजी
01-May-2025 02:49 PM 2444
नयी दिल्ली 01 मई (संवाददाता) मार्च 2025 में समापत वित्त वर्ष में भारत के नौकरी बाजार में तेजी रही और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश में नियोक्ताओं द्वारा विशेषकर टेक प्रतिभाओं और फ्रेशरों की नियुक्ति पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इनडीड की नवीनतम ‘हायरिंग ट्रैकर’ रिपोर्ट के अनुसार 82 प्रतिशत नियोक्ताओं द्वारा जनवरी से मार्च, 2025 के बीच नियुक्तियाँ की गईं तथा अक्टूबर और दिसंबर 2024 के मुकाबले नियुक्तियाँ 3 प्रतिशत बढ़ीं। इनडीड इंडिया के विक्रय प्रमुख शशि कुमार ने कहा, “ नौकरी के बाजार का विकास हो रहा है। नियोक्ता सावधानी के साथ आशान्वित रहते हुए आगे बढ़ रहे हैं। फ्रेशरों की नियुक्ति स्थिर रूप से हो रही है और टेक पदों पर नियुक्तियाँ बढ़ रही हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा एनालिटिक्स और एआई जैसे क्षेत्रों में कौशल की कमी को पूरा किए जाने की आवश्यकता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। वित्त वर्ष 2026 में प्रवेश करने के साथ ही कंपनियाँ इस बारे में गहराई से विचार कर रही हैं कि उन्हें किन लोगों की नियुक्ति करनी है और भविष्य के लिए तैयार टीम कैसे बनाना है।” उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा अपने बजट और भविष्य के लिए तैयार टीमों को ध्यान में रखते हुए फ्रेशर सबसे ज्यादा मांग में रहे, जो पिछली तिमाही नई नियुक्तियों में 53 प्रतिशत रहे। सबसे ज्यादा मांग सॉफ्टवेयर डेवलपर्स (29 प्रतिशत), डेटा एनालिस्ट्स एवं साईंटिस्ट (26 प्रतिशत) और सेल्स एग्ज़िक्यूटिव (23 प्रतिशत) की रही। नियोक्ता डेटा एनालिटिक्स, एआई/एमएल, साईबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में प्रशिक्षित फ्रेशर तलाश रहे हैं, जिससे भारत में नियुक्तियों और टेक एवं एआई बूम में गहरा संबंध प्रदर्शित होता है। एआई डेवलपर्स से साईबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों तक नियोक्ता ऐसी टीमें बना रहे हैं, जो उनके बिज़नेस को फ्यूचरप्रूफ कर सकें और उनका नेतृत्च फ्रेशर कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रेशर की नियुक्ति करने की अत्यधिक रुचि के बावजूद नियोक्ताओं को कौशल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 38 प्रतिशत नियोक्ताओं की यह सबसे बड़ी समस्या है। नए स्नातक में जोश व अनुकूलनशीलता होती है, लेकिन उन्हें व्यवहारिक, प्रायोगिक अनुभव कम होता है, जो आज के तेजी से विकसित होते हुए कार्यस्थल के लिए आवश्यक है। तकनीकी कौशल के अलावा नए स्नातक कार्यस्थल के लिए तैयार होने के मामले में पिछड़ रहे हैं। संचार से सहयोग और समय प्रबंधन तक 27 प्रतिशत नियोक्ताओं ने बताया कि फ्रेशरों व्यवसायिक वातावरण में अनूकूलित होने के लिए और ज्यादा सहयोग की जरूरत होती है। वहीं 25 प्रतिशत को प्रत्याशी की अपेक्षाओं और कंपनियाँ वास्तव में क्या ऑफर देती हैं, उसके बीच के अंतर को दूर करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, विशेषकर वेतन के मामले में। इसके बाद भी कंपनियाँ फ्रेशरों को दीर्घकालिक निवेश के रूप में देखती हैं। वे ऐसे प्रत्याशियों को तलाश रहे हैं, जिन्हें न केवल एआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों का सही तकनीकी ज्ञान हो, बल्कि जो नौकरी में सीखने के लिए लचीलापन, जिज्ञासा और इच्छा भी प्रदर्शित करते हों। रिपोर्ट के अनुसार फ्रेशरों की अपनी अलग चुनौतियाँ हैं। जहाँ कई फ्रेशर कौशल बढ़ाकर खुद को साबित करना चाहते हैं, वहीं प्रतिस्पर्धी वेतन उनकी अड़चन बना हुआ है। ज्यादातर नौकरी तलाशने वाले कम वेतन में काम करने के लिए तैयार नहीं हैं और यह बात नियोक्ताओं के संज्ञान में आ रही है। वास्तव में, 72 प्रतिशत नियोक्ताओं का कहना है कि फ्रेशर के वेतन हर साल बढ़ते रहे हैं। हालाँकि लगभग 60 प्रतिशत का मानना है कि वेतन में वृद्धि मामूली रही है, जो 5 प्रतिशत पर सीमित है। इसके अलावा, 39 प्रतिशत फ्रेशरों का कहना है कि अत्यधिक प्रतिस्पर्धा के कारण इस पर ध्यान जाना मुश्किल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नियोक्ता में नियोक्ता वेतन की अपेक्षाओं को पूरा करने के करीब रहे और फ्रेशरों द्वारा अपेक्षित 3,80,000 रुपये एलपीए के मुकाबले 3,50,000 रुपये एलपीए के औसत शुरुआती वेतन का ऑफर दिया। लगभग 58 प्रतिशत नियोक्ताओं ने 300,000 रुपये से 500,000 रुपये एलपीए के बीच पैकेज दिए, जो 67 प्रतिशत फ्रेशरों की अपेक्षाओं के लगभग बराबर थे। हालाँकि, इतने करीब रहने के बाद भी 72 प्रतिशत फ्रेशरों ने कहा कि वे वेतन के मामले में समझौता नहीं करेंगे, फिर भले ही उन्हें सीखने और विकास करने के आकर्षक अवसर ही क्यों न मिलें। इससे एक बार फिर प्रदर्शित होता है कि वेतन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियोक्ता की अपेक्षाओं और नौकरी तलाशने वालों की जरूरतों के बीच इस अंतर से प्रतिभाओं और अवसरों के बीच संबंधों को आकार मिल रही है। 62 प्रतिशत नौकरी तलाशने वालों का कहना है कि वे उन पदों के लिए आवेदन करने के ज्यादा इच्छुक हैं, जो वेतन, जिम्मेदारियों और कार्य संस्कृति की स्पष्ट रूपरेखा प्रदान करते हैं। जो नियोक्ता सर्वोच्च प्रतिभा को आकर्षित करना चाहते हैं, उनके लिए पारदर्शिता और अच्छी तरह से परिभाषित अपेक्षाएं बहुत आवश्यक हैं, जो वित्तवर्ष 2026 में एक मजबूत टेलेंट पाईपलाईन का निर्माण कर सकती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2026 का परिदृश्य आशावादी रहने वाला है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए इनडीड हायरिंग ट्रैकर सर्वे में हिस्सा लेने वाले 34 प्रतिशत नियोक्ताओं ने कहा कि वे अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में फ्रेशरों की नियुक्ति करने की योजना बना रहे हैं। नए स्नात्कों के लिए, खासकर एआई, डेटा, और साईबरसिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में मांग काफी मजबूत बनी हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^