युवती के अपहरण का प्रयास का मामला आया सामने
28-Sep-2021 03:24 PM 3901
रांची । मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे नगड़ी थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर ऑटो में बैठी युवती का अपहरण की कोशिश की गईl युवती ने जगन्नाथपुर जाने के लिए ऑटो लिया था। जबकि ऑटो चालक जगन्नाथपुर जाने के बजाय रिंग रोड की ओर बढ़ने लगा | युवती ने जब इसका विरोध किया तो ऑटो चालक अपने ऑटो की रफ्तार तेज कर दी इस पर युवती जोर जोर से चिल्लाने लगी ऑटो में बैठी युवती के शोर मचाने पर ड्राइवर डर गया और चलती आटो से युवती को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया ऑटो से गिरने पर युवती बेहोश हो गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और युवती को संभाला | इसकी जानकारी नगड़ी थाने को दी गई है |मौके पर पहुंची नगड़ी थाना पुलिस ने युवती को उठा कर नजदीक के रिंची अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया |पूछताछ करने के बाद उसे जगन्नाथपुरी स्थित घर छोड़ दिया गया | युवती का नाम निशा कुमारी है वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहती है |किसी काम से नगड़ी आई हुई थी | पूछताछ में युवती ने बताया कि ऑटो में पहले कुछ और सवारी बैठी थी। हालांकि बाद में एक-एक कर सभी उतर गए और वह अकेली ही बच गई | ऑटो चालक की नहीं हुई है पहचान, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस घटना के बाद नगड़ी थाना पुलिस आरोपित ऑटो चालक की पहचान में जुट गई है। हालांकि अभी तक चालक की पहचान नहीं हुई है | ऑटो स्टैंड एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर उक्त ऑटो चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है | kidnapping..///..case-of-attempted-kidnapping-of-a-girl-came-to-the-fore-320179
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^