29-Aug-2022 11:21 PM
8288
पारामारिबो/नयी दिल्ली 29 अगस्त (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो पहुंचा और उन्होंने वहां राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात की।
श्री बिरला ने श्री संतोखी से दोनों देशों के बीच घनिष्ठ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में यह संबंध और मजबूत होंगे और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ने के साथ व्यापार, आर्थिक तथा सांस्कृतिक संबंधों का विस्तार होगा।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा का जिक्र करते हुए श्री बिरला ने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें भारत और सूरीनाम के बीच सहयोग बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में आपसी जानकारी, विचारों और प्रौद्योगिकी के आदान प्रदान से दोनों देशों का विकास होगा।
सूरीनाम में प्रवासी भारतीयों का जिक्र करते हुए श्री बिरला ने कहा कि यह एक सुनहरा संयोग है कि जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरा होने का उत्सव मना रहा है। वहीं सूरीनाम भारतीयों के सूरीनाम प्रवास के 150वें वर्ष का जश्न मना रहा है। उन्होंने कहा, “पिछले 150 वर्षों के दौरान सूरीनाम में भारतीय समुदाय इस देश के सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक वातावरण का एक अभिन्न अंग और केंद्र बिंदु बन गए है, साथ ही साथ इसके विकास और इसकी संस्कृति और परंपरा को समृद्ध करने में योगदान दे रहा है।”
बाद में, श्री बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल ने पारामारिबो में ‘बाबा और माई’ की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस प्रतिमा में उस पुरुष और महिला को दर्शाया गया है जो पहली बार भारत से सूरीनाम आए थे।
श्री बिरला ने पारामारिबो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह प्रतिमा भारत से लाई गई थी और उनके सम्मान में यहां स्थापित की गई थी। महात्मा गांधी ने सूरीनाम में गिरमिटिया श्रम प्रथा को समाप्त करने की अपील की थी।...////...