31-Dec-2024 08:02 PM
3822
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (संवाददाता) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनायें दी।
श्री बिरला ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा, “नया साल आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में नयी खुशियां, नयी उमंग लेकर आये। इस वर्ष आपके सभी संकल्प पूरे हों। मेरी यही कामना है।”
उन्होंने कहा, “इस वर्ष हम सम्पूर्ण देश में संविधान उत्सव भी मना रहे हैं। इसलिये संविधान के अध्ययन का संकल्प इस बार अवश्य लें। भारत के संविधान को पढ़ें, इसके आदर्शों और मूल्यों को समझते हुये जीवन में उतारें। नये साल में हम अपनी तरक्की के लिये जो भी योजना बनायें, उसमें अपने राष्ट्र की उन्नति का विचार जरूर करें। गत वर्ष का कोई संकल्प यदि अधूरा रह गया हो, तो निराश होने के बजाय नये सिरे से प्रयास करें। ”
श्री बिरला ने कहा, “यह नववर्ष आप सभी के जीवन में शांति, सुख एवं समृद्धि लेकर आये, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहे,
मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं। आप सभी को पुनः नववर्ष की अनेक बधाई और मंगलकामनायें।...////...