09-Sep-2024 09:44 PM
5571
जौनपुर, 09 सितम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सोमवार को बताया कि राज्य में इन गर्मियों में रिकार्ड विद्युत आपूर्ति की गयी है। इसके बावजूद बिजली विभाग की बेहतरी के लिये 25 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
जौनपुर के रुहट्टा मोहल्ले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद कुमार सिंह के नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर आये श्री शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस समय 30 हज़ार मेगावाट से अधिक की बिजली आपूर्ति हो रही है। देश में सर्वाधिक बिजली देने वाले राज्यों की श्रेणी में हमारा प्रदेश सबसे ऊपर है। गांव हो या शहर सभी जगह निर्बाध आपूर्ति की जा रही है, कहीं-कहीं आंधी तूफान आने, बरसात ज्यादा होने, ट्रांसफार्मर जलने से आपूर्ति बाधित हो रही है। तराई के जिलों में विद्युत केंद्रों पर पानी भर जाने से भी विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, लेकिन विद्युत आपूर्ति बहाल रखने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।...////...