बिहार में विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी तेजी : मंत्री
29-Mar-2022 04:28 PM 1881
पटना 29 मार्च (AGENCY) बिहार सरकार ने विधानसभा में राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में 4500 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने का आज आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य नीतीश मिश्रा के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए कहा कि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को सौंपी गई नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने में बहुत अधिक समय लगा इसलिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग को फिर से महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया है। मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण भी नियुक्ति में देरी हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1664 अतिथि शिक्षकों को इस शर्त पर काम पर रखा गया था कि शिक्षकों की नियमित नियुक्ति के बाद उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^