29-Jun-2025 04:57 PM
7419
नयी दिल्ली,29 जून (संवाददाता) बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूचियों की 'विशेष सघन समीक्षा' के लिए चुनाव आयोग की ओर से घर-घर चलाए जा रहे अभियान में सहयोग के लिए विभिन्न दलों ने कुल मिलाकर अपने डेढ़ लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को बूथ स्तरीय एजेंट बनाया है।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने रविवार यह जानकारी दी।
आयोग के एक सूत्र ने कहा,“बिहार में बूथ स्तर पर सभी राजनीतिक दल मतदाता सूचियाें की सघन समीक्षा में भाग ले रहे हैं। इन दलों ने मतदान केंद्र स्तर पर कुल मिलाकर अब तक अपने डेढ़ लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को एजेंट नियुक्त किया है।” एजेंट बूथ स्तरीय चुनाव अधिकारियों को समीक्षा कार्य में सहयोग करते हैं।
सूत्रों ने कहा कि राज्य में कार्यरत सभी राजनीतिक दल बूथ स्तर के अपने एजेंट बढ़ाने में लगे हुए हैं ताकि मतदाता सूचियाें की समीक्षा संतोषजनक ढंग से हो सके।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने इस विशेष साधन समीक्षा के संबंध में बिहार में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील कर चुका है। आयोग ने उन्हें सलाह दी है कि वे सभी मतदान केन्द्रों के लिए अपने एजेंट नियुक्त करें। सूत्रों ने कहा कि आयोग राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को इस प्रक्रिया में शामिल करके यह सुनिश्चित करना चाहता है कि बाद में इसको लेकर कोई राजनीति और आरोप प्रत्यारोप ना किया जाए।
सूत्रों के अनुसार राज्य में बहुजन समाज पार्टी ने अब तक 26 बूथ स्तरीय एजेंट, भारतीय जनता पार्टी ने 51964, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 76 , कांग्रेस पार्टी ने 8586, राष्ट्रीय जनता दल ने 47143, जनता दल (यू) ने 27931, लोक जनशक्ति पार्टी ने 2457, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने 264, और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) लिबरेशन ने अपने 233 एजेंट नियुक्त किए हैं।...////...