बिहार की बेहतरी के लिए सभी सही लोगों को एक मंच पर आकर करना होगा काम: प्रशांत किशोर
16-Jun-2022 09:59 PM 8469
पटना 16 जून(AGENCY) जन सुराज की सोच को लेकर बिहार में अभियान चला रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज कहा कि राज्य को बेहतर बनाने के लिए सही सोच के सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर आकर काम करना होगा । जन सुराज अभियान के तहत गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे श्री प्रशांत किशोर ने युवाओं, महिलाओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया । उन्होंने सबसे पहले सरैया प्रखंड में सहायता समूह से जुड़ीं महिलाओं और किसानों से मुलाकात की। इसके बाद अलग अलग कई कार्यक्रमों में उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों, प्रसिद्ध चिकित्सकों, प्रबुद्ध नागरिकों, महिलाओं और युवाओं से जन सुराज की सोच को लेकर संवाद किया और लोगों के सभी सवालों के जवाब दिए। श्री किशोर ने इस मौके पर जन सुराज के विचार को रेखांकित करते हुए कहा कि वह जन सुराज के माध्यम से लोगों के साथ संवाद स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "बिहार के सभी, सही लोगों को एक साथ एक मंच पर आकर काम करना होगा तभी बिहार बेहतर हो सकता है। अब तक 70 हजार से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिनसे या तो हमने संपर्क किया है या उन्होंने हमसे संपर्क किया । ऐसे सभी लोगों से सितम्बर तक मिलना है। उसी क्रम में वह मुजफ्फरपुर आए हैं।" बिहार की बदहाली की चर्चा करते हुए श्री किशोर ने कहा "पिछले 30 साल की सरकारों ने जो अच्छे काम किए उन्हें स्वीकार करना चाहिए चाहे लालू जी के सामाजिक न्याय की बात हो या नीतीश जी के आर्थिक विकास की बात हो, लेकिन सच्चाई यह है कि 60 के दशक के बाद से ही बिहार विकास के तमाम मापदंडों पर पिछड़ता चला गया और आज बिहार विकास के मामले में देश में सबसे निचले पायदान पर है।" श्री किशोर ने बिहार के विकास के लिए सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास पर बल देते हुए कहा कि वह दो अक्तूबर से पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम से पदयात्रा शुरू करेंगे। इस पदयात्रा के जरिए वह बिहार के हर गली-गांव, शहर-कस्बों के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। उनसे समझेंगे कि कैसे बिहार को बेहतर बनाया जा सकता है। पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस दौरान जहां शाम होगी उसी गांव में वह रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह फिर वहीं से आगे की यात्रा शुरू होगी। इस दौरान लोगों से सीखने - समझने के बाद ही वह आगे का रास्ता तय करेंगे। पदयात्रा के बाद लोगों के सुझाव और विशेषज्ञों की राय की मदद से विकास के 15 मापदंडों जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ पर अलग अलग 15 ब्लूप्रिंट जारी करेंगे। ब्लूप्रिंट में वह बताएंगे कि कैसे बिहार को बेहतर बनाया जा सकता है। पदयात्रा के 100 दिनों के भीतर जारी होने वाले इस ब्लूप्रिंट में सभी लोगों का सुझाव समायोजित किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^