भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज
24-Apr-2025 06:02 PM 2741
मुंबई, 24 अप्रैल (संवाददाता) राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज हो गया है।करण शर्मा निर्देशित और दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म भूल चूक माफ़ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने मुख्य भूमिकायें निभाई हैं। इस फिल्म का दूसरा गाना ‘चोर बाज़ारी फिर से’ रिलीज हो गया है।प्रीतम और तनिष्क बागची द्वारा रचित इस गीत को इरशाद कामिल ने लिखा है। सुनिधि चौहान और नीरज श्रीधर की दमदार आवाज़ें इस गाने में ऊर्जा लाती हैं, जबकि ज़हरा एस खान और तनिष्क बागची ने अपनी धुनों के साथ इसे एक गतिशील साउंडस्केप बना दिया है।राजकुमार राव ने कहा, ‘चोर बाजारी फिर से’ एक बेहतरीन वाइब है। यह रंजन और तितली के बीच की केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाता है। इसे फिल्माना एक धमाकेदार अनुभव था और मैं दर्शकों को संगीत के साथ उस ऊर्जा और वाइब को महसूस करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।वामिका गब्बी ने कहा, ‘चोर बाजारी फिर से’ एक बेहतरीन वाइब है। इसमें ड्रामा है, डांस है और तितली की तरह हर बीट में एक मजेदार शरारत है। मुझे लगता है कि दर्शकों को यहाँ रंजन और तितली के समीकरण का एक बहुत ही प्यारा पक्ष देखने को मिलेगा।सुनिधि चौहान ने कहा, इस रचना में कुछ अनूठा आकर्षक है।यह आपको तुरंत अपनी ओर खींच लेता है और इससे पहले कि आप इसे महसूस करें, आप हर बार जब यह बजता है तो गुनगुनाते हैं और अपने पैर थिरकाने लगते हैं! मैं 'चोर बाजारी फिर से' का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।गीत के संगीतकार, गायक और संगीत निर्माता तनिष्क बागची ने साझा किया, 'चोर बाजारी फिर से' के साथ हम कुछ ऐसा देना चाहते थे जो ताज़ा होने के साथ-साथ पुरानी यादों को भी ताजा रखे, पारंपरिक और समकालीन का मिश्रण। व्यवस्था में आधुनिक बीट्स को शास्त्रीय तत्वों के साथ जोड़ा गया है, जो मुझे लगा कि फिल्म की कहानी को खूबसूरती से पूरक बनाता है। प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने से ट्रैक में बिल्कुल सही चिंगारी लाने में मदद मिली।गीतकार इरशाद कामिल ने बताया, 'चोर बाजारी फिर से' के बोल रंजन और तितली के बीच चंचल और थोड़े शरारती रोमांस को दर्शाते हैं। हम सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि यह गीत वास्तव में उनके रिश्ते के वाइब को कैप्चर करे, यह मज़ेदार और अनोखा है और मुझे उम्मीद है कि जो कोई भी इसे सुनेगा, वह इसे पसंद करेगा।फिल्म भूल चूक माफ, नौ मई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^