28-Oct-2024 10:23 PM
2080
जयपुर, 28 अक्टूबर (वार्ता ) राजस्थान में जयपुर के पूर्व महाराजा एवं ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को यहां प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2024' का आयोजन किया गया।
सिटी पैलेस के प्रीतम चौंक में आयोजित इस समारोह की उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व राज परिवार की सदस्य दिया कुमारी, महाराजा सवाई मान सिंह ( एमएसएमएस) द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन सवाई पद्मनाभ सिंह एवं धर्म गुरूओं की मौजूदगी में शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरूआत में भगवान गोविन्द देवजी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाऊ सवाई भवानी सिंह की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया गया। धर्म गुरुओं को भेंट देने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद पुरस्कार समारोह शुरू हुआ। एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा ये पुरस्कार मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परम्परागत शिल्प के क्षेत्र आदि सहित 25 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों के तहत 31 हजार रुपये नकद, शॉल, एक गंगा जली, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किया गया।...////...