भजनलाल ने आदिवासी परिवार के घर पी चाय
11-Nov-2024 10:18 PM 8636
जयपुर 11 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सादगी दिखाते हुए सोमवार को अपने चुनावी दौरे के दौरान डूंगरपुर जिले में एक आदिवासी परिवार के घर खाट पर बैठकर चाय पी। मुख्यमंत्री को इस तरह सरलता से अपने बीच पाकर आदिवासी परिवार एवं आस पास के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्री शर्मा ने जिले की चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान आदिवासी परिवार शंकरलाल डाभोर के घर जाकर खाट पर बैठकर चाय पी और बच्चों को चाकलेट बांटी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी खाट पर बच्चों को अपने पास बैठाया और उनसे बातें की। उन्होंने उनके पूजा स्थल पर बैठकर भगवान को नमन भी किया। इस मौके उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ जमीन पर बैठकर उनसे आराम से बातें की और उनके हालचाल जाने। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं सांसद सी पी जोशी भी मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^