भगवान ने छत्तीसगढ़ को देने में कसर नहीं छोड़ी,बस ईमानदार नेता नहीं दिये: केजरीवाल
02-Jul-2023 09:53 PM 3194
बिलासपुर 02 जुलाई (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भगवान ने छत्तीसगढ़ को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन ईमानदार पार्टी और नेता नहीं दिये। श्री केजरीवाल ने आज बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला , लोहा जैसी खनिज संपदाओं की कमी नहीं है लेकिन सिर्फ ईमानदार पार्टी और नेताओं की कमी है। अगर यहां ईमानदार नेता होते तो छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 20 साल के भीतर गांव-गांव में अस्पताल एवं स्कूल खुल जाते और यहां का एक- एक आदमी अमीर बन जाता। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इन पार्टियों के नेता ईमानदार होते तो आम आदमी पार्टी की आज की सभा में एक भी आदमी नहीं आता। उन्होंने यह भी कहा कि आज छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार वाले राज्यों में अग्रणी माना जाता है तथा यहां कांग्रेस और भाजपा को सरकार चलाने का मौका मिला लेकिन दोनों ही पार्टियों ने छत्तीसगढ़ का सिर्फ दोहन किया और जमकर लूटा है। श्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। मैं बोलता हूं , हां मैं बांट रहा हूं। आपके लोग तो खुद खा जाते हैं और अपने घर ले जाते हैं। मैंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं का सफर और बुजुर्गों का तीर्थ यात्रा मुफ्त किया। केंद्र की मोदी सरकार ने आज चारों तरफ महंगाई कर दी है, हर चीज महंगा होता जा रहा है। हर चीज पर टैक्स लगा दिया गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वालों ने नौ साल में देश को इतना लूट लिया जितना कांग्रेस ने 75 साल में नहीं लूटा है। अंग्रेजों ने भी कभी दूध सहित खाने पीने के चीजों पर टैक्स नहीं लगाया, लेकिन मोदी जी ने सब पर टैक्स लगा दिया है इसलिए महंगाई बढ़ रही है। उन्होने कहा , “मोदी जी आपसे हमसे सब से टैक्स ले रहे और अपने दोस्तों का कर्जा माफ कर रहे हैं। इतनी बेइमानी वो कर रहे हैं और जेल मनीष सिसोदिया जा रहे हैं।” उन्होंने श्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए। देश में अनपढ़ राजा आ जाए तो देश का बेड़ा गर्क हो जाता है। दिल्ली भी पहले घोटाले कॉम्नवेल्थ और सीएनजी घोटाले वाले दिल्ली के रूप में जानी जाती थी, लेकिन यहां जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से लोग दिल्ली के स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त बिजली की बात करते हैं। आप सरकार ने दिल्ली के बाद पंजाब में भी एक साल के भीतर 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर दी लेकिन छत्तीसगढ़ में आठ घंटे बिजली कटौती हो रही है और यहां बिजली नहीं, सिर्फ बिल आता है। श्री केजरीवाल के साथ आये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने संबोधन में कहा कि अगर जनता कांग्रेस और भाजपा को हराना चाहती है तो वे सही बटन दबायें जिससे किस्मत चमक जायेगी। उन्होंने कहा,“कांग्रेस और भाजपा के नेता झूठे वादे करते हैं और हम गारंटी देते हैं। प्रधानमंत्री कहते हैँ कि हम फ्री की रेवड़ी बांटते हैं। हम जो रेवड़ी बांट रहे हैं, वो आम लोगों को मिलता है , लेकिन आपने जो 15-15 लाख का पापड़ बेचा वो किसे मिला।” श्री मान ने कहा,“पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों के घरों का बिजली का बिल जीरो आता है। हमारी नियत साफ है। आप लोग ईवीएम में झाडू का बटन दबाएं , तो किस्मत चमक जायेगी।” उन्होंने कहा कि आप के झाड़ू से पूरा हिन्दुस्तान साफ किया जायेगा। रैली को आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने भी संबोधित किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^