भारतीय नागरिकों को इजराइल से निकलने में मदद करेगी सरकार, ईरान से 110 भारतीय दिल्ली लाये गये
19-Jun-2025 09:26 PM 6635
नई दिल्ली, 19 जून (संवाददाता) भारत ने ईरान-इजराइल युद्ध को देखते हुए इजराइल से लौटने के इच्छुक भारतीयों नागरिकों की मदद करने का फैसला किया है और उनके लिए तेलअवीव में भारतीय दूतावास में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इजराइल से निकलने के इच्छुक भारतीयों को थल-मार्ग से इजरायली सीमा से बाहर निकाला जाएगा और वहां से उन्हें आगे हवाई मार्ग से भारत पहुंचने की सुविधा प्रदान की जाएगी। बयान में कहा गया है कि तेलअवीव में भारतीय दूतावास भारतीयों को इजरायलसे बाहर निकालने की व्यवस्था करेगा। इसके लिए उन्हें तेलअवीव में दूतावास की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराने की सलाह दी जा रही है। दूतावास ने ऐसे लोगों के लिए वहां नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जो दिन रात खुला रहेगा। नियंत्रण कक्ष से टेलीफोन नंबर: +972 54-7520711; +972 54-3278392 और ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in के जरिए सम्पर्क किया जा सकता है। दूतावास ने इजरायल-ईरान के बीच भारी बमबारी को देखते हुए इजरायल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों और वहां के होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का पुन: आग्रह किया है। मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इजरायल की स्थिति पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। वहां दूतावास जरुरतमंद भारतीयों को सभी संभव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उनके साथ लगातार संपर्क में है। उल्लेखनीय है कि भारत ने ईरान में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए आपरेशन सिन्धु शुरू किया है। इसके तहत 110 छात्र-छात्राओं का पहला समूह अर्मेनिया के रास्ते आज सुबह विमान से नयी दिल्ली पहुंचा। इन्हें लोग एक विशेष उड़ान से लाया गया। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^