12-Nov-2024 11:02 PM
3522
नयी दिल्ली, 12 नवंबर (संवाददाता) भारत और रूस ने अपने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को 2030 तक 100 अरब डॉलर से अधिक के स्तर पर पहुंचाने के लिए एक वृहद बुनियादी ढांचा बनाने के बारे में आज गहन विचार मंथन किया।
रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव ने आज यहां विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 25वें सत्र की सह-अध्यक्षता की।
विदेश मंत्रालय के अनुसार 1992 में हस्ताक्षरित एक अंतर-सरकारी समझौते के तहत स्थापित आईआरआईजीसी-टीईसी तंत्र में विभिन्न क्षेत्रों में 14 कार्य समूह और 6 उप-समूह शामिल हैं। यह व्यापार, आर्थिक संबंध, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए प्रमुख समन्वय तंत्र है।
आईआरआईजीसी-टीईसी के 25वें सत्र के एजेंडे में व्यापार, निवेश, हाइड्रोकार्बन, परमाणु ऊर्जा, कनेक्टिविटी, कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आईटी, फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य सेवा, उर्वरक, शिक्षा, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग शामिल था। दोनों सह-अध्यक्षों ने द्विपक्षीय जुड़ाव और सहयोग में निरंतर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
जुलाई 2024 में मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन द्वारा लिए गए निर्णयों की पृष्ठभूमि में, सह-अध्यक्षों ने कार्य समूहों और उप-समूहों को आर्थिक सहयोग कार्यक्रम 2030 को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया, और बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए कदम उठाएं जो दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों को 2030 तक 100 अरब डालर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बना सके। दोनों पक्ष दोनों देशों के बीच आर्थिक जुड़ाव बढ़ाने के लिए एक व्यापक एवं सशक्त बुनियादी ढांचा विकसित करने की दिशा में काम करने पर भी सहमत हुए। .
बैठक के बाद, सह-अध्यक्षों ने आईआरआईजीसी-टीईसी के 25वें सत्र के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए।
इससे पूर्व सोमवार को भारत-रूस बिजनेस फोरम मुंबई में आयोजित किया गया जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ व्यवसायों और भारत और रूस के उद्योग के प्रतिनिधियों सहित हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला की भागीदारी देखी गई। आयोजन के दौरान चर्चा के कुछ प्रमुख विषयों में विनिर्माण, कनेक्टिविटी और निवेश शामिल थे।
श्री मंतुरोव की अन्य द्विपक्षीय व्यस्तताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल मुलाकात तथा वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठकें शामिल थीं।...////...