02-May-2023 10:45 PM
2697
नयी दिल्ली, 02 मई (संवाददाता) भारत ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की ताजा रिपोर्ट में देश के बारे में पक्षपात एवं दुराग्रह पूर्ण टिप्पणी किये जाने पर आज कड़ा रोष जाहिर किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि यूएससीआईआरएफ ने इस बार अपनी 2023 की वार्षिक रिपोर्ट में भारत के बारे में फिर से पक्षपातपूर्ण और प्रेरित टिप्पणियाँ कीं है।
उन्होंने कहा, “हम तथ्यों की ऐसी गलत बयानी को खारिज करते हैं, जो केवल यूएससीआईआरएफ को ही बदनाम करने का काम करता है।”
श्री बागची ने कहा, “हम यूएससीआईआरएफ से ऐसे प्रयासों से दूर रहने और भारत, इसकी बहुलता, इसके लोकतांत्रिक लोकाचार और इसके संवैधानिक तंत्र की बेहतर समझ विकसित करने का आग्रह करेंगे।...////...