17-Dec-2024 09:02 PM
6280
नवी मुंबई 17 दिसंबर (संवाददाता) स्मृति मंधाना (62), ऋचा घोष (32) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में उमा छेत्री (चार) का विकेट गवां दिया। उन्हें डिएंड्रा डॉटिन ने बोल्ड आउट किया। भारत को दूसरा झटका जेमिमाह रॉड्रिग्स (13) रन के रूप में छठें ओवर में लगा। उन्हें हेली मैथ्यूज ने पगबाधा आउट किया। 14वें ओवर में हेली मैथ्यूज ने स्मृति मंधाना को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। मंधाना ने 41 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (62) रनों की पारी खेली। राघवी बिष्ट (पांच), दीप्ति शर्मा (17), सजीवन सजना (दो), राधा यादव (सात), साइमा ठाकोर (छह) रन बनाकर आउट हुई। ऋचा घोष ने 17 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (32)रन बनाये। भारत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 का स्काेर खड़ा किया।...////...