भारत ने कोरिया को ड्रॉ पर रोका
06-Jun-2023 03:16 PM 8673
काकामिगहारा, 06 जून (संवाददाता) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जूनियर महिला एशिया कप 2023 में कोरिया को 2-2 के ड्रॉ पर रोक लिया। यूजीन ली (15वां मिनट) और जियोन चोई (30वां मिनट) के गोलों की मदद से कोरिया जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन दीपिका सोरेंग (43वां मिनट) और दीपिका (54वां मिनट) ने मैच के आखिरी हिस्से में गोल करते हुए भारत को हार से बचा लिया। इस ड्रॉ के बाद भारत पूल ए की अंक तालिका में शीर्ष पर भी बरकरार है। कोरिया ने मुकाबले की जोरदार शुरुआत की और पहले क्वार्टर में भारत पर हावी रहा। कोरियाई टीम ने गेंद पर अधिकतर कब्जा रखा और भारतीय रक्षण की बार-बार परीक्षा ली। कोरिया इस क्वार्टर में कुछ पेनाल्टी कॉर्नर भुनाने में असफल रहा, लेकिन जब युजिन ली ने भारतीय डी के अंदर से फील्ड गोल किया तो इस टीम ने बढ़त बना ली। कोरिया ने खाता खुलने के बाद दूसरे क्वार्टर में आक्रामक रुख के साथ प्रवेश किया। हाफ टाइम से कुछ मिनट पहले भारत ने पलटवार करके कोरिया पर दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन वे बराबरी करने में असमर्थ रहे। इस बीच, जियोन चोई (30') ने एक पेनल्टी कॉर्नर को पूरी सटीकता के साथ गोल में बदलते हुए कोरिया की बढ़त दोगुनी कर दी। कोरिया ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भी पेनाल्टी कॉर्नर के साथ की, लेकिन इस बार भारतीय गोलकीपर अदिति माहेश्वरी ने उसे गोल नहीं करने दिया। दूसरी ओर, भारत ने कोरिया की रक्षण पंक्ति को भेदते हुए सोरेंग के गोल से 43वें मिनट में खाता खोल लिया। कोरिया ने अपनी बढ़त बरकरार रखने की कोशिश में चौथे क्वार्टर में गेंद को अपने कब्जे में रखने पर ध्यान केंद्रित किया, लेकिन दीपिका ने मैच खत्म होने से छह मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। खेल में वापस आने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ने अपने हमलों की आवृत्ति बढ़ाई लेकिन अंतिम क्वार्टर में कोई और गोल नहीं हो सका और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा। भारतीय जूनियर महिला टीम अब गुरुवार को अपने आखिरी पूल ए मैच में चीनी ताइपे का सामना करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^