भारत ने खारिज की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट
02-May-2024 11:24 PM 1567
नयी दिल्ली, 02 मई (संवाददाता) भारत ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की उन रिपोर्टों को अटकलबाजी बताते हुए गुरुवार को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि 2020 में दो भारतीय जासूसों को किसी खुफिया जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हुए पकड़े जाने पर निष्कासित किया गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां मीडिया की नियमित ब्रीफिंग में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर कहा, “हमारे पास वास्तव में उन रिपोर्टों पर कोई टिप्पणी नहीं है। हम उन्हें अटकलों पर आधारित रिपोर्ट के रूप में देखते हैं और हमें उन पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है।” खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की टिप्पणी पर प्रवक्ता ने कहा, “हमने उस कार्यक्रम के संबंध में कनाडाई उप उच्चायुक्त को तलब किया था, जिसमें प्रधानमंत्री श्री ट्रूडो ने भाग लिया था कि खालिस्तान के नारे लगाए गए।” उन्होंने कहा, “आप जिस अन्य मीडिया कार्यक्रम का जिक्र कर रहे हैं, वह इस कार्यक्रम के इतर हुआ था। इसलिए, यह कोई नई बात नहीं है कि कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को राजनीतिक स्थान दिया गया है, यह न केवल भारत-कनाडा संबंधों को प्रभावित करता है बल्कि कनाडा में अपने नागरिकों के लिए हिंसा और आपराधिकता के माहौल को भी बढ़ावा देता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^