भारत में सीसा विषाक्तता पर पहली अंतर्राष्ट्रीय बैठक
31-Aug-2024 07:02 PM 8353
नयी दिल्ली 31 अगस्त (संवाददाता) पहले इंडिया फाउंडेशन ने भारत में सीसा विषाक्तता: स्थिति, चुनौतियाँ और मार्ग पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है जिसमें विशेषज्ञों ने देश में विभिन्न स्तरों पर सीसा के स्तरों में हो रही वृद्धि पर गहरी चिंता जतायी है। इस सम्मेलन में केक स्कूल ऑफ मेडिसिन, विश्वविद्यालय कैलिफोर्निया के प्रोफेसर डॉ. हॉवर्ड हूृ , एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास, आईसीएमआर- एनआईओएच के निदेशक डॉ संतसबुज दास शामिल है। पहले इंडिया के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने इसकी अध्यक्षता की। इस सम्मेलन में प्रभावी समाधान निकालने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया गया। सीसा विषाक्तता पर भारत कार्य समूह के अध्यक्ष और प्रतिष्ठित अध्येता पहले इंडिया फाउंडेशन डॉ इंदु भूषण ने कहा, “क्योंकि सीसा की सीमा एक्सपोज़र अदृश्य है, हमारे देश में इसे काफी हद तक नजरअंदाज कर दिया गया है। एक हालिया सर्वेक्षण में हम झारखंड में किए गए सर्वेक्षण से एक चिंताजनक वास्तविकता सामने आई। हमारे डॉक्टरों और स्वास्थ्य का एक बड़ा हिस्सा श्रमिकों को सीसा विषाक्तता के मामले की जानकारी तक नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^