भारत की यूपीआई ने दुनिया में धूम मचाईः अनुराग
01-Sep-2024 08:43 PM 7299
शिमला, 01 सितंबर (संवाददाता) पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत में डिजिटल व कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने, पेमेंट्स के तरीक़े को सुगम बनाने व फिनटेक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को डिजिटल लेन-देन में दुनिया का सबसे बड़ा व सुगम माध्यम बताया है जिससे जन-जन के लिए बैंकिंग आसान हुई है। श्री ठाकुर ने कहा कि आँकड़ों के अनुसार यूपीआई से हर सेकेंड 3729 ट्रांजैक्शन, अप्रैल-जुलाई के बीच 81 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। उन्होंने कहा,“भारत के वित्तीय तकनीक परिदृश्य में हो रहे बदलाव वास्तव में सामाजिक प्रभाव भी डाल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फिनटेक को बढ़ाया देने की नीति के चलते आज यह अनौपचारिक अर्थव्यवस्था तक पहुँच रहा है और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच वित्तीय सेवाओं में अंतर को पाटने में मदद कर रहा है। आज भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस को डिजिटल लेन-देन में दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बना है। मोदी सरकार द्वारा साल 2016 में शुरू की गई यूपीआई ने भारत में डिजिटल लेनदेन को अत्यंत सुगम बनाया दिया है। लेन-देन समेत बैंकिंग सेवाओं को डिजिटल बनाने के मामले में भारत ने उल्लेखनीय तरक्की की है और प्राप्त आँकड़ों के अनुसार यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस से इस वर्ष अप्रैल से जुलाई की अवधि में 81 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन हुआ है। इसमें सालाना आधार पर 37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। डेटा के अनुसार यूपीआई से प्रति सेकंड 3,729.1 लेनदेन हो रहे हैं। 2022 में यह आंकड़ा 2,348 लेनदेन प्रति सेकंड था. इस दौरान यूपीआई से लेनदेन में 58 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। भारत द्वारा विकसित मंच आज दुनिया के लिए मॉडल बन रहे हैं और यूपीआई पूरी दुनिया के लिए वित्तीय समावेशन प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी सशक्त पहचान बनाई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^