भाजपा सरकार ने नहीं बढ़ाया बिजली उत्पादन: अखिलेश
25-Jul-2023 10:55 PM 3947
लखनऊ 25 जुलाई (संवाददाता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया। श्री यादव ने जारी बयान में कहा कि यूपी में लगातार बिजली का संकट बना हुआ है। भाजपा सरकार न शहरों में बिजली की आपूर्ति कर पा रही है और न गांव में किसानों के लिए। अघोषित कटौती से पूरा प्रदेश त्रस्त है। बार-बार बिजली कटौती से महानगरों में लोगों की नींद गायब है। भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार में जो बिजली के प्लांट लगाए जा रहे थे, भाजपा सरकार ने उन्हें पूरा नहीं होने दिया। भाजपा सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया। भाजपा सरकार में प्रदेश का विकास अवरूद्ध है। सारा विकास कार्य कागजों पर चल रहा है, जमीन पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। श्री यादव ने कहा कि केंद्र में भी भाजपा सरकार है, लेकिन उसने उत्तर प्रदेश का बिजली का कोटा नहीं बढ़ाया। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने बिजली महंगी कर दी है वह प्रदेश की जनता से भारी-भरकम बिजली का बिल वसूल रही है, लेकिन बिजली की लगातार आपूर्ति नहीं कर रही हैं। उन्होने कहा कि हालत यह है कि शहरों में भी 8 से 10 घंटे बिजली की कटौती हो रही है। गांवो में तो कोई पूछने वाला ही नहीं है। सरकार राजधानी लखनऊ में भी बिजली की सुचारू आपूर्ति नहीं कर पा रही है। क्योंकि भाजपा सरकार ने प्रदेश में मांग के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराने के लिए पहले से कोई तैयारी ही नहीं की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^