भाजपा सरकार की ईडी कार्रवाई से कांग्रेस को आर्थिक रुप से अक्षम बना देने की मंशा-गहलोत
15-Apr-2025 11:35 PM 4370
जयपुर 15 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मोदी सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस पार्टी और नेशनल हेराल्ड की 661 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसकी ऐसे प्रयासों से धीरे-धीरे कांग्रेस को आर्थिक रूप से अक्षम बना देने की मंशा हैं। श्री गहलोत ने मंगलवार को पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास एवं देश के अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी के बाद अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के जरिये कांग्रेस के बैंक खातों को सील कर ऐसा प्रयास किया गया था। पहले आईटी और अब ईडी की यह कार्रवाई निंदनीय है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^