21-Nov-2023 11:41 PM
7671
झुंझुनू,21 नवम्बर (संवाददाता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वादा करते हुए कहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने पर किसी का कोई बाल भी बांका नहीं कर पायेगा।
श्री शाह मंगलवार को जिले नवलगढ़ में पार्टी प्रत्याशी विक्रम सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वह यहां आने से पहले थोड़ा दुविधा में थे कि स्थानीय बात करनी है या नहीं। विक्रम सिंहजी को पूछा तो उन्होने कहा कि हमारे यहां बहुत खौफ है। जिस पर पूछा गया किसका खौफ है, तो उन्होने बताया कि माफिया का खौफ है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम शाम नवलगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होने यहां से स्थानीय प्रत्याशी विक्रम सिंह जाखल के समर्थन में सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैने ने कार्यक्रम बनाने वालों को पूछा नवलगढ़ क्यों भेज रहे हो। तो उन्होने कहा कि यहां कमल नहीं खिला है। उन्हे शायद नवलगढ़ की स्थिति मालूम नहीं है। मैं आज यहां गारंटी देकर जाता हूं कि इस बार यहां कमल खिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि वह आज नवलगढ़ वालों को कह रहे है कि कमल के फूल की सरकार बनने पर आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जिन लोगों ने पशु मेले का मैदान हथिया लिया। जो लोग किसानों की जमीन हड़पकर कॉलोनी काटने में जुटे हैं और सीमेंट फैक्ट्री में हजारों किसानों की जमीन खत्म कर दी। उनसे डरने की जरूरत नहीं है। अब नवलगढ़ में परिवर्तन करने की जरूरत है। दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म करने वालों को प्रोटेक्शन करने वाले नवलगढ़ से विधायक नहीं बन सकते।
उन्होंने कहा “ उनके राजस्थान दौरे के दौरान लोग पूछते है कि
जहां भाजपा की सरकार है, कोई ना कोई सरकार किसी न किसी बात में नंबर वन हैं। मगर राजस्थान सरकार किसी बात में नंबर वन नहीं है। तो मैं उनसे कहता हूं कि आप जादूगर से अन्याय मत करो। बहुत सारी चीजों में जादूगर की सरकार नंबर वन है। भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अपराध,साइबर क्राइम, महंगाई में, पेट्रोल-डीजल की कीमत में गहलोत सरकार नंबर वन है।...////...