भाजपा ने झूठे मामलों में आप नेताओं को जेल भेजा: सिसोदिया
28-Aug-2024 12:54 AM 3752
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (संवाददाता) दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली-पानी और शानदार शिक्षा-स्वास्थ्य क्रांति से घबराकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झूठे मामलों में आप नेताओं को जेल भेज दिया। श्री सिसोदिया ने आज यहाँ मंगलोपुरी में पदयात्रा के दौरान लोगों से संवाद करते हुए कहा, “लोग उनसे आकर कह रहे हैं कि आप क्रांतिकारियों की तरह काम कर रहे हैं लेकिन असली क्रांतिकारी स्वयं नहीं, बल्कि हमारे कार्यकर्ता हैं, जिनका एक साथी जेल चला गया तो इन्होंने 17 महीने तक भाजपा की नींद उड़ाए रखी। यह असली क्रांति है। आप सबने मिलकर पिछले 10 सालों में दिल्ली में जो राजनीतिक क्रांति की है, उसी की बदौलत आज दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली की क्रांति संभव हुई है। आम आदमी पार्टी के इन क्रांतिकारियों का जत्था रुकने के बजाय पंजाब, गोवा और गुजरात तक बढ़ता जा रहा है। इससे घबराकर भाजपा ने हमें झूठे मुकदमों में फंसाकर रोकने की कोशिश की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^