भाजपा में शामिल हुयीं आप की पार्षद प्रियंका
25-Dec-2024 09:28 PM 2619
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (संवाददाता) राष्ट्रीय राजधानी के कोंडली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 194 से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद प्रियंका गौतम बुधवार को समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने पार्ट के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी का पट्टा पहनाकर श्रीमती गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद, पार्टी प्रभवता अभय वर्मा तथा अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं, गुर्जर समाज के नेता एवं पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह भी भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में आज शामिल होने वालों में कोंडली विधानसभा की आप की उपाध्यक्ष मालती गौतम , अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी एसटी) प्रकोष्ठ के सचिव जुगल किशोर, एससी एसटी कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य सुनील परेला, अनूप शर्मा, जसपाल , अंबेडकर भवन समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल, श्री लोकेश , श्री मनोज रतूड़ी, श्री अब्बास अंसारी, श्री यूनुस सैफ़ी शामिल हैं। इस मौके पर श्री मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसे मुख्यमंत्री है, जिन्होंने राजनीति में ना आने की कसमें खाई थी और जब राजनीति में आ गए तो बंगला, सुरक्षा और गाड़ी ना लेने की कसमें खाई, लेकिन आज उन्होंने अपने लिये शीशमहल बना लिया और दिल्लीवालों को ठगने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, "महिलाओं के साथ छलावा करने वाले श्री केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने दिल्ली से पहले पंजाब में भी 1000 रुपया देने का वादा किया था, लेकिन पंजाब में सरकार बने दो साल हो गए और आज तक उन्होंने एक रुपये पंजाब की बहनों को नहीं दिया।" भाजपा नेता ने कहा कि आज संजीवनी योजना और महिला सम्मान के नाम पर लोगों को ठगने का काम आप सरकार द्वारा किया जा रहा है। देश भर में 35 करोड़ लोगों ने आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाया है और लगभग 8.5 करोड़ लोगों ने उसका प्रयोग निजी अस्पतालों में इलाज के लिये किया है, लेकिन दिल्ली सरकार राजनीतिक द्वेष में दिल्ली में इसे लागू नहीं कर रही। वहीं, श्रीमती गौतम ने कहा कि वह एक नई उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुयी थीं, लेकिन वहाँ जाटव समाज के लिए किसी भी प्रकार की ना व्यवस्था है और ना ही हमारे समाज को सम्मान दिया जाता है। श्री केजरीवाल ने दिल्ली के जाटव समाज को ही नहीं, बल्कि बाबा भीमराव अंबेडकर के सभी अनुयायिओं का सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को सिर्फ मोम के वो गुड्डे गुड़िया चाहिए, जो सिर्फ उनकी जी हजूरी करें और अपने समाज की बात ना करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^