भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन राष्ट्रीय तथा प्रदेश हित में :अमरिंदर
04-Jan-2022 08:14 PM 5543
बठिंडा ,04 जनवरी (AGENCY) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल (संयुक्त) के साथ चुनावी गठबंधन राष्ट्रीय तथा प्रदेश हित में किया है । कैप्टन सिंह ने आज यहां जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पंजाब को कई तरह की चुनौतियों विशेषकर सुरक्षा तथा आर्थिक मोर्चे पर सामना करना पड़ रहा है। “ मुझे लगा कि एकमात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो इन चुनौतियों का सामना कर ख्याल रख सकती है।” उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल फिरोजपुर आने का स्वागत करते हैं। वो लंबे समय से उनको जानते हैं कि उन्होंने पंजाब के कोने कोने को देखा है और पंजाब तथा पंजाबियत को बखूबी जानते हैं। उन्होंने गठबंधन को समर्थन देने की अपील करते हुये कहा कि वे वोट करते समय यह जरूर ध्यान में रखें कि वे केवल अपने इलाके के लिये वोट डालेंगे या पंजाब और देश हित के वास्ते । बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब लोगों से झूठे वादे करने आते हैं और लोग जानते हैं कि ये वादे कभी पूरे नहीं होने वाले । पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू को आड़े हाथ लेते हुये उन्होंने कहा कि श्री सिद्धू जो घोषणायें कर रहे हैं वो कैसे महिलाओं तथा छात्राओं के लिये ऐलान कर रहे हैं । मुझे ताज्जुब होता है कि पंजाब पर करीब पांच लाख करोड़ कर्ज पहले ही चढ़ा हुआ है और मुझे समझ में नहीं आता कि श्री केजरीवाल तथा श्री सिद्धू जिन स्कीमों की घोषणायें कर रहे हैं उनके लिये पैसा कहां से लायेंगे । कैप्टन सिंह ने कहा कि ये वही सिद्धू है जिसने एक माह पहले अपने मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी और श्री केजरीवाल के ऐलानों को लेकर विरोध किया था और अब वो खुद कर रहे हैं। सिद्धू अपनी बात पर डटने वाले व्यक्ति नहीं और न उनका कोई स्थायी स्टैंड। उन्होंने टिकट वितरण के बारे में कहा कि केवल जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दी जायेगी और सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर प्रकिया शुरू हो गयी है । मुख्यमंत्री के चेहरे के मुद्दे पर गठबंधन मिलकर फैसला लेगा । पंजाब को विशेष पैकेज दिये जाने के बारे में कैप्टन सिंह ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखा था कि पंजाब फसल बदलीकरण के लिये एक लाख करोड़ का पेैकेज दिया जाये । यदि हम दालें उगाने को बढ़ावा देते हैं तो भारत कितना पैसा बचा सकता है । भारत विदेशों से हर साल डेढ़ लाख करोड़ की दालें आयात करता है। भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है तथा फसल विविधीकरण इसे रोकने में मददगार साबित हो सकता है । उन्होंने कहा कि श्री चन्नी उन पर कुछ खास न कर पाने का आरोप लगा हैं । श्री चन्नी तथा अन्य कांग्रेसी नेता उनकी अगुवाई में चलायी गयी सरकार के कामकाज पर ही वोट मांगने की बात कर रहे हैं। मैं साढ़े चार साल मुख्यमंत्री रहा हूं । यदि मैंने इतनेे समय कुछ किया ही नहीं तो लोगों से सरकार के कामकाज पर वोट क्यों मांग रहे हो । केवल तीन माह के कामकाज पर वोट मांगो । केवल घोषणाओं का मतलब उपलब्धि नहीं ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^