भाजपा का संकल्प पत्र विश्वास, विकास और विरासत को आगे बढ़ाने की मोदी गारंटी-जोशी
15-Apr-2024 09:01 PM 3545
चित्तौड़गढ़, 15 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने लोकसभा के लिए भाजपा के जारी संकल्प पत्र को विश्वास, विकास और विरासत को आगे बढ़ाने की मोदी गारंटी बताते हुए कहा है कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र जारी करती है और उसमें लिए गए संकल्पों को पूरा करने की प्रतिबद्धता भी होती है। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री जोशी ने सोमवार को विधानसभा निम्बाहेड़ा में 20 से अधिक स्थानों पर जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया और इस दौरान उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके इस ध्येय को लेकर काम हो रहा है। पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से जीरो बिजली बिल का सपना साकार होगा, देश के अधारभूत ढांचे की मजबूती। महिला, युवा, किसान, गरीब, सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान, देश में सड़क, हाईवे, मैट्रो ट्रेन, रेलवे विकास, वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज, गरीबों को 2029 तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराने, देश को दुनिया के हर उभरते सेक्टर का ग्लोबल हब बनाकर युवाओं को स्टार्टअप्स और रोजगार के अवसर प्रदान कर अत्मनिर्भर बनाने, युवाओं के भविष्य पर संकट ना आए इसलिए पेपर लीक को लेकर कानून बनाने सहित अनेक ऐसी व्यवस्थाएं की है जिससे देश मजबूत होगा और विकास को गति मिलेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^