23-Sep-2024 09:08 PM
6383
रांची,23 सितम्बर (संवाददाता) झारखंड में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के खूंटी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान, जेपी नड्डा ने आज खूंटी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा भगवान बिरसा मुडा को नमन करता हूं. आज माल्यर्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनका त्याग, उनका बलिदान, उनका आदिवासी के लिए उनका बलिदान हम सबों को सदा प्रेरित करता है। मुझे आज यहां परिवर्चन यात्रा को प्रारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह परिवर्तन यात्रा झारखंड में परिवर्तन लाएगी. बदलाव लाएगी। मां, बेटी, रोटी, आदिवासी की अस्मिता, उनकी रक्षा की सुरक्षा की यात्रा है। यह यात्रा भोले-भाले आदिवासी भाई उनके हक की हुकुम की सुरक्षा करने की यात्रा है। यह यात्रा संकल्प लेने की यात्रा का जिन लोगों ने आदिवासी के साथ छल किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनकी जगह जेल में होगी।...////...